बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए उनसे मदद मांग रहे हैं. सोनू सूद लोगों को ट्रेन, बसों और उड़ान सेवा के जरिए उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं.
सोनू सूद से एक ऐसे व्यक्ति ने मदद मांगी जो अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता था. दरअसल एक शख्स की पत्नी का निधन हो गया. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह शख्स अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाया. फिर उसने सोनू सूद से ट्विटर पर मदद मांगी.
शख्स के करीबी ने ट्वीट कर लिखा- मेरे पड़ोसी सीताराम की पत्नी का होम टाउन वाराणसी में निधन हो गया है. वह अंतिम संस्कार के लिए बनारस जाने की कोशिश कर रहे हैं. वह तीन लोग हैं. कृपया उनकी मदद कीजिए. आपके अलावा हमारे सामने कोई और विकल्प नहीं है. सोनू सूद ने इस शख्स के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- इस क्षति के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. उन्हें कल भेज दूंगा. वह जल्द अपने घर पहुंच जाएंगे . भगवान उन पर कृपा करें.
सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि सोनू सूद अब तक हजारों मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. वह अभी भी मुंबई में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: