सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने हुए हैं. वह मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में फंसे प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साथ ही वह उन लोगों के भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं. सोनू सूद आखिर कैसे इन सब का खर्चा उठा रहे हैं. खबरों के मुताबिक सोनू सूद लगभग 17 मिलीयन डॉलर यानी लगभग 130 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
सोनू सूद की होटल चेन है. वह विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं. इसके अलावा सोनू सूद हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्मों में भी काम करके अच्छी कमाई करते हैं. सोनू सूद ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आते हैं. लेकिन वह असल जिंदगी में लोगों के लिए हीरो बनकर उभरे हैं.
सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध की है. उनका कहना है कि वह जब तक सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक नहीं पहुंचा देते उनका काम पूरा नहीं होगा. हर कोई सोनू सूद की तारीफ कर रहा है. अजय देवगन समेत बॉलीवुड के कई सितारे भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने भी सोनू सूद से प्रभावित होकर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम करना शुरू कर दिया. सोनू सूद गरीबों को मुफ्त में खाना भी उपलब्ध करवा रहे हैं. सोनू सूद ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर फोन करके कोई भी व्यक्ति उनसे मदद मांग सकता है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: