बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्लेटफार्म पर एक प्रवासी महिला का शव पड़ा हुआ था और उसके शव के चारों तरफ उस महिला का मासूम बेटा घूम रहा था. उसे तो यह भी नहीं पता था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. यह वीडियो देखकर सबका दिल दहल गया. अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान उस बच्चे की मदद के लिए आगे आए हैं.
शाहरुख खान के एनजीओ मीर फाउंडेशन ने महिला के परिवार वालों से संपर्क किया है. मीर फाउंडेशन ने अपने ट्वीट में लिखा- हम उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचाने में मदद की, जो अपनी मां को उठाने की कोशिश कर रहा था. इस वीडियो ने सभी का दिल दहला दिया था. अब हम इस बच्चे की मदद कर रहे हैं. फिलहाल यह अपने दादा की देखभाल में है.
शाहरुख ने मीर फाउंडेशन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आप सब लोगों का शुक्रिया जो आपने हमें इस बच्चे से मिलाया. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अपने माता-पिता को खोने के दर्द को सहन कर सके. मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है. इस बच्चे के के साथ हमारा प्यार और समर्थन है.
बता दें कि मृतक महिला का नाम अरविना खातून था, जो अपने दो छोटे बच्चों को लेकर 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आई थी. वीडियो मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से वायरल हुआ, जहां बच्चा स्टेशन पर अपनी मृत मां को उठाने की कोशिश कर रहा था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: