Also Read

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,321,193

22 साल से सलमान की हिफाजत कर रहा है यह शख्स, बदले में हर महीने मिलती है इतनी सैलरी

22 साल से सलमान की हिफाजत कर रहा है यह शख्स, बदले में हर महीने मिलती है इतनी सैलरी

<-- ADVERTISEMENT -->







सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में हैं. ईद के मौके पर सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जौली है, जो पिछले 22 सालों से सलमान की सेवा कर रहे हैं. सलमान शेरा को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं.

salman khan shera aka gurmeet singhशेरा को सलमान की सिक्योरिटी के लिए लगभग दो करोड़ सालाना की सैलरी मिलती है. यानी महीने में लगभग 16 लाख रुपए. सलमान को सही सलामत पहुंचाने के लिए शेरा कई बार सड़कों पर 5-5 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं. शेरा को बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग का बहुत शौक रहा है.

salman khan shera aka gurmeet singh
शेरा की एक कंपनी है जो बॉलीवुड सितारों और बिजनेसमैन को सिक्योरिटी प्रोवाइड करवाती है. इस कंपनी का नाम टाइगर सिक्योरिटीज है. शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में ही रहते हैं. शेरा ने कुछ समय पहले सलमान के कहने पर अपनी इवेंट कंपनी विजक्राफ्ट भी खोली है.

salman khan shera aka gurmeet singh
इसके अलावा उनकी कंपनी हॉलीवुड सितारों को भी भारत में सुरक्षा प्रदान करती है. शेरा सलमान के दोस्त की तरह है. शेरा सलमान को भाई कहकर बुलाते हैं. शेरा सलमान को अपने भगवान की तरह मानते हैं और वह उनके लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकते हैं.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

Salman Khan

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments: