सुशांत सिंह राजपूत ने जब आत्महत्या की तो यह खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस घटना ने सभी को अंदर से झकझोर कर रख दिया. सुशांत ने केवल 34 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. उनके फैंस को इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है. सुशांत के आत्महत्या की खबर के बाद बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने भी सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भी बात की.
सुशांत का एक वीडियो प्रकाश राज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा- नेपोटिज्म का शिकार मैं भी हुआ और मैंने भी बहुत परेशानियां झेली. मेरे घाव मेरे शरीर के मांस से ज्यादा गहरे हैं. मैं तो इन सब परिस्थितियों में भी सरवाइव कर गया. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत सहन नहीं कर सका. क्या अब इस घटना से हम कुछ सीखेंगे. क्या हम अपने पैरों पर खड़े होंगे और यह दिखाएंगे कि अब अपने सपनों को मरने नहीं देंगे.
प्रकाश राज ने जो वीडियो शेयर किया वह किसी अवॉर्ड फंक्शन का है, जिसमें सुशांत खुलकर नेपोटिज्म पर बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत के बाद कई पुराने वीडियोस वायरल हो रहे हैं. यह वीडियो भी उन्हीं में से एक है.
सुशांत की मौत के बाद प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- तुम्हें अभी इस इंडस्ट्री में बहुत दूर तक जाना था. इस घटना से बहुत गहरा दुख पहुंचा है. कुछ भी कहने को नहीं है. एक बहुत प्रतिभावान एक्टर बहुत जल्द हमारे बीच से चला गया. भगवान आपके परिजनों को यह दुख सहने की ताकत दे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: