सोमवार को मोदी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान रह गया. मोदी सरकार ने एक साथ 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है. रात लगभग 9 बजे अचानक से एक आदेश जारी किया गया जिसके मुताबिक, टिकटोक समेत 59 बड़े चाइनीज ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई और इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की जैसे बाढ़ ही आ गई. चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बाद से मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इस फैसले की ज्यादातर लोग तारीफ कर रहे हैं.
#Tiktok banned by Indian Government.Tiktok users now be like : pic.twitter.com/Du1SQyHBZf— . (@Freak1nP) June 29, 2020
यूजर्स का कहना है कि सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला बिल्कुल सही है. यह फैसला पहले ही हो जाना चाहिए था. यूजर्स ने बॉलीवुड फिल्मों के सीन और कार्टून के जरिए पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूजर्स सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं और सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
Finally chinese products ban in India including #TikTok and Shareit..!Indians right now:- pic.twitter.com/oCxkICS37y— Mansi Fule (@mansifule) June 29, 2020
वहीं कुछ मीम्स में टिकटॉकर्स का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. सरकार ने जो चाइनीस एप बैन किए हैं, उनमें टिकटॉक, पब्जी, यूसी ब्राउजर, हेलो जैसे कई बड़े एप शामिल है. ट्विटर पर #TikTok, #PUBG, #59 Chinese Apps, #UC Browser, #Government of India, #Shareit, #DigitalAirStrike, #ChineseAppsBlocked जैसे हैशटेग ट्रेंड कर रहे हैं.
Government announce #TikTok ban in India.Le Indians- #TikTok pic.twitter.com/6T2bJguTEg— VIVEK GUPTA (@Vivek15611550) June 29, 2020
Government ban #TikTokMeanwhile me : pic.twitter.com/OGjmqZ07Xc— PRETTY 🎀 (@_PRITee_) June 29, 2020
#TikTok#PUBG players checking the list of banned Applications.#TikTok pic.twitter.com/Jj7f2ekXA2— Mohit Mohan singh (@MohitMo66537550) June 29, 2020
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: