वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भईया के किरदार से लोकप्रियता पाने वाले पंकज त्रिपाठी का कोई गॉडफादर नहीं था. उन्हें फिल्मों में कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद काम मिला. आज वह जहां हैं अपनी मेहनत और संघर्ष की वजह से हैं. हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने अपने शुरुआती करियर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्होंने सुल्तान का किरदार निभाया था. इसके इंटरव्यू के लिए उन्हें 8 से 9 घंटे तक ऑडिशन देना पड़ा था. इस ऑडिशन में उन्होंने 10 से 12 सीन किए थे. ऑडिशन के दौरान पंकज त्रिपाठी काफी बीमार थे. उनका बदन बुखार से तप रहा था.
लेकिन वह पेरासिटामोल खाकर फिल्म का ऑडिशन देने गए. उनका ऑडिशन 12 बजे से शुरू हुआ था और रात को 8-9 बजे तक चलता रहा. उनका अंत में ग्रीन लेंस लगाकर इंटरव्यू लिया गया था जिसके बाद उनको सिलेक्ट कर लिया गया. इस किरदार को पंकज त्रिपाठी ने इतने अच्छे से निभाया कि उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली.
पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर और रंगमंच पर भी काम किया. वह अपने किरदारों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाते हैं. वह अपने किरदारों के लिए कुछ खास तैयारी नहीं करते हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: