नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. 6 जून को नेहा कक्कड़ का जन्मदिन होता है. वह बॉलीवुड की हि मशीन बन गई है. नेहा कक्कड़ अक्सर अपने संघर्ष के दिनों को भी याद करती हैं. नेहा कक्कड़ ज़ी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन 6 में बतौर जज के रूप में भी नजर आई थी.
उन्होंने शो पर कहा था- आज जब मैं बच्चों को रियलिटी शो का हिस्सा बनते देखती हूं तो मुझे अपने संघर्ष के दिनों की याद आ जाती है. पहले पिताजी हमें अच्छा जीवन देने के लिए बहुत मेहनत करते थे. मैं आज भी उन दिनों को नहीं भूली जब मेरे पिता सोनू दीदी के स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे और कॉलेज के बच्चे मेरी दीदी पर तंज कसते थे.
नेहा ने आगे बताया कि मैं बाद में दिल्ली रहने के लिए आई. मैं सोनू दीदी और मेरा भाई जागरण में गाना गाया करते थे. मैंने 4 साल की उम्र में ही गाना गाना शुरू कर दिया था. हमें कई बार तो सुबह तक गाना पड़ता था. इस वजह से मैं दूसरे दिन सुबह स्कूल नहीं जा पाती थी.
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल 2 में हिस्सा लिया था. हालांकि वह शो को जीत नहीं पाई थी. लेकिन इसके बाद उन्हें फिल्मों के लिए गाना गाने का मौका मिला. देखते ही देखते नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन गईं. नेहा कक्कड़ अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. वह कई रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आ चुकी है. नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: