मशहूर गीतकार अनवर सागर का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने वादा रहा सनम जैसे गीत लिखे. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनको भर्ती किया गया था. हालांकि बुधवार को उनकी मौत हो गई. अनवर सागर के बेटे सुल्तान सागर ने बताया कि उनकी हालत खराब थी. इस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
उनकी हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की. लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. उन्हें दोपहर 12 बजे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि अनवर सागर की सागर लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई.
वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं. अनवर सागर ने 80 और 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों के गीत लिखे. उन्होंने याराना, सपने साजन के, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, खिलाड़ी, विजयपथ जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखे.
अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी का गीत वादा रहा सनम की वजह से उन्हें पहचान मिली. यह गीत आयशा झुल्का और अक्षय कुमार के ऊपर फिल्माया गया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: