90 के दशक में करिश्मा कपूर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री रहीं. करिश्मा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही है. करिश्मा कपूर ने अपना करियर फिल्म प्रेम कैदी से शुरू किया था. हालांकि उनको इस फिल्म से कुछ खास कामयाबी नहीं मिली. ऐसा भी कहा जाता है कि करिश्मा ने फिल्मों में अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ काम किया था. लंबे समय से ऐसी धारणा रही है कि कपूर खानदान की लड़कियों को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं है.
लेकिन करिश्मा कपूर ने इन सब खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा था कि हमें हमारे परिवार का पूरा सपोर्ट मिला. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कपूर परिवार की लड़कियों को कभी भी फिल्मों में काम करने से मना नहीं किया गया. बल्कि उनके दादाजी और उनके माता-पिता ने तो उन्हें प्रोत्साहित किया था कि जिस क्षेत्र में जाओ, कड़ी मेहनत और लगन से काम करो.
फिल्म डेंजरस इश्क के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा था- मेरी मां बबीता और चाची नीतू सिंह ने फिल्मों में काम करना बंद किया था. लेकिन यह उनका निजी फैसला था. उनके ऊपर कपूर परिवार की तरफ से कोई दबाव नहीं था.
करिश्मा कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी, जिनमें राजा हिंदुस्तानी, साजन चले ससुराल, दिल तो पागल है, बीवी नंबर वन, जोड़ी नंबर वन जैसी फिल्में बहुत ज्यादा सफल रही जिनको लोग आज भी पसंद करते हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: