टीवी क्वीन एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज XXX- अनसेंसर्ड 2 को लेकर विवादों में घिरी हुई है. यह वेब सीरीज इंडियन आर्मी जवान की जिंदगी पर आधारित है जिसमें कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई है जिससे दर्शक काफी नाराज हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया गया है कि एकता कपूर के ऊपर भारतीय सेना ने 50,000 करोड़ के जुर्माने का केस किया है. साथ ही उनसे पद्म श्री सम्मान वापस लेने को भी कहा गया है.
एकता कपूर की वेब सीरीज में एडल्ट कंटेंट परोसा जाता है. गंदी बात, एक्सएक्सएक्स से लोग काफी नाराज हैं. उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई है. पवन पांडे नामक एक फेसबुक यूजर एकता कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- भारतीय सेना का पलटवार, भारतीय सेना ने एकता कपूर 50,000 करोड़ का फाइन का केस किया है.
यह दावा किया जा रहा है कि एकता कपूर की विवादित वेब सीरीज के बाद भारतीय सेना ने उनके ऊपर कार्रवाई की है. साथ ही उन पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है, जिसके लिए उनसे जुर्माना मांगा गया है.
एकता कपूर को लेकर किए गए इस दावे की जांच की गई तो पता चला कि वायरल हो रहा दावा झूठा है. सेना की तरफ से अभी तक एकता कपूर के खिलाफ कोई केस नहीं किया गया है और ना ही उनसे किसी तरह सम्मान वापस लेने की बात कही गई है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: