बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा किरण खेर आज 65वां जन्मदिन मना रही है. किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को चंडीगढ़ के एक सिक्ख परिवार में हुआ था. किरण खेर का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. किरण खेर नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल तक बैडमिंटन खेला.
किरण खेर ने चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की जहां उनकी मुलाकात अनुपम खेर से हुई थी. दोनों की दोस्ती हो गई. फिर किरण मुंबई चली गई. किरण खेर ने 1979 में अमीर बिजनेसमैन गौतम बेरी के साथ शादी कर ली. दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम सिकंदर रखा. लेकिन कुछ सालों बाद किरण की शादी टूट गई.
किरण खेर और अनुपम खेर दोनों ही फिल्मों में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी. इसके बाद किरण खेर ने अपने पति से तलाक ले लिया और अनुपम खेर ने भी अपनी शादी तोड़ ली. इसके बाद किरण खेर और अनुपम खेर ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर शादी कर ली.
किरण खेर फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. किरण खेर अपनी जन्मभूमि चंडीगढ़ से सांसद है. किरण खेर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म देवदास से की थी जिसमें उन्होंने एक मां का किरदार निभाया था जिसके लिए उनकी तारीफ हुई थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: