बॉलीवुड की मशहूर पिता-बेटे की जोड़ियों में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की जोड़ी भी शामिल है. सलमान गुस्सैल स्वभाव के हैं. लेकिन वह अपने पिता के सामने बहुत कम ही बोलते हुए नजर आते हैं. फादर्स डे के खास मौके पर हम आपको सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के बीच के रिश्ते के बारे में बता रहे हैं.
फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान के किरदार को लेकर कहा था कि यह किरदार सलमान के अलावा कोई नहीं निभा सकता था, क्योंकि सलमान अपने परिवार और पिता के बेहद करीब है और वह अपने परिवार से जुड़ी बात पर कोई समझौता नहीं करते. सलमान एक आदर्श बेटे हैं और कभी अपने पिता के खिलाफ नहीं जाते,
सलमान ने कपिल शर्मा के शो पर एक बार बताया था कि उनके पिता ने एक बार उनके हिस्से की सजा खुद झेली थी. जब सलमान चौथी कक्षा में थे तो प्रिंसिपल ने उन्हें क्लास से बाहर खड़े रहने की सजा दी थी. मेरे पिता जब काम से लौट रहे थे तो उन्होंने मुझे बाहर देखा और उससे पूछा कि यहां क्यों खड़े हो. तो मैंने कहा पता नहीं प्रिंसिपल ने यहां खड़े रहने के लिए कहा है.
इसके बाद मेरे पिता ने प्रिंसिपल से पूछा कि मुझे बाहर खड़ा क्यों रखा है तो प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की फीस ना देने के कारण इसे सजा दी गई है. इसके बाद मेरे पिता ने कहा कि फीस मुझे देनी है. आपकी फीस मैं दूंगा. लेकिन इसके लिए सजा देनी है तो मुझे दीजिए. सलमान को क्लास में भेज दीजिए. इसके बाद वह पोल के पास खड़े रहे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: