Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली से हटा 'फेयर' शब्द तो बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली से हटा 'फेयर' शब्द तो बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

<-- ADVERTISEMENT -->






भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली से अब फेयर शब्द निकाल दिया जाएगा। रंग को लेकर भेदभाव करने की वजह से लोग इन दिनों काफी भड़के हुए हैं। ब्रांड के इस फैसले के बाद बॉलीवुड में कुछ सेलेब्रिटी ने अपनी खुशी जाहिर की है। 

richa chadda

आपको बता दें हिंदुस्तान यूनिलीवर ने गुरुवार को यह ऐलान किया कि वह अपने बेस्ट सेलिंग फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली के नाम से फेयर शब्द को हटाने जा रहा है, और इस फैसले की लोगों ने और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने खूब सराहना की।

bipasha basu

जिन्होंने इस फैसले की सम्मान की इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु रिचा चड्डा, और अभिनेता Vir Das, अभय देओल भी शामिल है। बिपाशा बासु ने इस फैसले की सम्मान करते हुए अपनी कहानी सुनाई है जहां उन्होंने बताया कि उनको काफी ताने सुनने पड़ते थे अपनी रंग के वजह से।



View this post on Instagram

“NOT FAIR BUT LOVELY”, I had gotten this printed on a T shirt back in 2015. Yesterday, the brand @fairandlovely_id and I were finally in agreement! 👏🏽💕❤️Yesterday, they dropped the word FAIR from their product name... Before you attack the brand for only paying ‘lip service’, please remember, it takes many generations for ideas to change. There is demand and hence there is supply...We have been told since we were children, that fairness is the only definition of beauty! It is also another unfortunate byproduct of colonialism and casteism! But it’s 2020, and a lot of BS is getting dismantled ! It took me many years of unlearning to gain confidence and start LOVING my complexion! Der aye durust aye, I say. I welcome this decision by the brand... and it’s not easy... brands have a thousand meetings before they change even the FONT in their logo... I hope slowly and steadily mindsets change... we must continuously and without any influence of the West, define our own idea of beauty. Beauty must be inclusive! Bravo @fairandlovely_id 👏🏽 . . . मुझे लगता है कि भारत की तरह,बहुत से ऐसे देश हैं जहाँ अंग्रेज़ों ने राज किया।अक्सर ऐसे देशों में ग़ुलामी एक मानसिक रूप भी धारण कर लेती है।हमें लगने लगता है की हमारा रंग, हमारी भाषा, हमारा खाना अच्छा नहीं है... और यही अंग्रेज़ हमें लगातार बताते भी थे... ये दुर्भाग्यवश है की हम अपनी ही चीज़ों को हीन, (inferior) समझकर उन्हें बदलने की कोशिश करते हैं... बचपन से ये बताया जाता है कि गोरा रंग ही ख़ूबसूरत है ! पहले तो फ़िल्मों में गाने भी यू ही बनते थे जैसे कि ... “ हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वालें हैं”... क्या ऐसा गाना आज की डेट में बन सकता है? सब चीज़ों को बदलने में समय लगता है... हमें अपने रंग पर गर्व होना चाहिए! . . . #NotFairButLovely #RacismIsAVirus #RichaChadha #richareccomends #Truth #lockdown #selfhate #postcolonial #actorslife #fairandlovely
A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on


वहीं अभिनेत्री रिचा चड्डा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने अपने टी-शर्ट पर साल 2015 में नॉट फेयर बट लवली शब्द लिखा था और अब जाकर इस ब्रांड के साथ में सहमत हुई हूं।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: