बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता अनिल सूरी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है. यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा झटका है. वह 77 साल की उम्र में कोरोना की वजह से इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. अनिल सूरी के निधन की जानकारी उनके भाई राजीव सूरी ने दी.
अनिल सूरी के भाई राजीव सूरी ने बताया कि अनिल की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें पहले लीलावती अस्पताल और फिर हिंदुजा अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन दोनों ही अस्पतालों में उन्हें बेड नहीं दिया गया. इसके बाद अनिल को एडवांस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे उनकी मृत्यु हो गई.
अनिल सूरी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. उन्होंने कर्मयोगी, राज तिलक जैसी फिल्में बनाई, जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई. फिल्म कर्मयोगी में राज कपूर, जितेंद्र और रेखा जैसे सितारों ने अभिनय किया था. तो वहीं फिल्म राज तिलक में सुनील दत्त, हेमा मालिनी, राजकुमार, धर्मेंद्र, रीना रॉय, सारिका, कमल हासन जैसे बड़े सितारे नजर आए थे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: