पिछले 17 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग बराबर हो गए हैं. ऐसे में आम जनता बहुत परेशान है. लेकिन बॉलीवुड सितारे भी अब सरकार पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर वर्ग के लोगों को कठिनाई हो रही है. डीजल के दामों में बढ़ोतरी की वजह से किसानों को भी परेशानी है.
फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर अपनी चिंता जताई. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- लूट है. वहीं मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- डीजल की जींस भी काफी महंगी होती है. उस पर तो कोई सवाल नहीं उठाता.
Loot hai https://t.co/mPjqGC0h2l— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 23, 2020
बॉलीवुड सिंगर शान भी इस मुद्दे पर काफी गंभीर नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पिछले महीने केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 रुपए और 13 रुपए की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. अब डीजल 80 रुपए लीटर हो चुका है. अर्थव्यवस्था पहले से ही बेहाल है और यह और दर्द देने जैसा है. मुझे उम्मीद है कि सरकार का यह फैसला अस्थाई है.
Even DIESEL Jeans are very expensive. No one questions that.— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 24, 2020
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- डीजल की कीमत भारत में अब तक के उच्च स्तर पर है. नरेंद्र मोदी जी लगता है आपके पास अर्थव्यवस्था को खत्म करने का पूरा सामान मौजूद है. या फिर आपके पास देश के लोगों के लिए और भी चुनौतियां हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: