International Yoga Day: देशभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आयुष्मान मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आम जनता के बीच योग को बढ़ावा देने के लिए मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का चयन किया है. अनुष्का लोगों को योग के लिए जागरूक कर रही है. हाल ही में आयुष मंत्रालय की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें अनुष्का शर्मा लोगों को योग करने के फायदे बताती हुई दिख रही है.
Let's all practice yoga for a better and calm tomorrow.— Ministry of AYUSH🇮🇳 #MyLifeMyYoga (@moayush) June 19, 2020
Take part in the #MyLifeMyYoga video blogging contest. And send in your entries now.
Last day to submit is 21st June 2020.#mygovindia #pibindia @AnushkaSharma pic.twitter.com/wMtSxA7AXE
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया- चलिए हम सब मिलकर एक बेहतर और शांत कल के लिए योग का अभ्यास करते हैं. #MyLifeMyYoga वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में भाग लें, और अपनी एंट्रीज हमें भेजें. जमा करने के लिए अंतिम तारीख 21 जून 2020 है.
बता दें कि इस वीडियो में अनुष्का शर्मा ने कहा- योग एक कानून है और यह हमें बताता है कि हमारे जीवन को कैसे उदार बनाया जाए. योग हमें बांधता नहीं है बल्कि मुक्त करता है. इसलिए कि हम इस दुनिया के सभी प्राणियों को प्रेम और शांति की भावना से देख सकें.
अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी प्रोडक्शन फिल्म बुलबुल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है. इसमें तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, राहुल बोस, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी जैसे सितारे हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: