Also Read

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया.

Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

103,332,988

शादी समारोह में टीना को देखते ही दिल दे बैठे थे अनिल अंबानी, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी

शादी समारोह में टीना को देखते ही दिल दे बैठे थे अनिल अंबानी, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी

<-- ADVERTISEMENT -->






मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी का 4 जून को जन्मदिन होता है. अनिल अंबानी आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल अंबानी का बॉलीवुड से बहुत ही खास कनेक्शन है. उनकी पत्नी टीना अंबानी अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री रहीं हैं. टीना और अनिल अंबानी की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है.
anil ambani tina ambani

अनिल अंबानी और टीना की मुलाकात अजनबियों की तरह हुई थी. लेकिन दोनों कब एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए किसी को पता ही नहीं चला. हालांकि आज दोनों अपने शादीशुदा जीवन में खुश हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी.

anil ambani tina ambani
अनिल अंबानी पहली नजर में टीना को देखकर उनके प्यार में पड़ गए. लेकिन उनका परिवार टीना से शादी के खिलाफ था, क्योंकि टीना अभिनेत्री थीं. इस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन 1989 में अमेरिका में भूकंप आया जिसके बाद टीना और अनिल अंबानी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

anil ambani tina ambani
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भूकंप आया था. अनिल अंबानी ने टीना का नंबर खोज कर फोन करके उनसे उनका हालचाल पूछा. इसके बाद दोनों की फिर से बातचीत शुरु हुई. आखिरकार 1991 में टीना और अनिल अंबानी ने शादी कर ली. शादी के बाद टीना ने बॉलीवुड से दूरी बना ली.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Birthday Special

Love Story

Tina Ambani

Post A Comment:

0 comments: