बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन को 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं. अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. 20 साल बॉलीवुड गुजारने के बाद अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई है. ऐसे में अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया.
अभिषेक ने लिखा कि बहुत सारे लोग यह बात नहीं जानते कि 1998 में मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपने करियर की शुरुआत एक साथ करना चाहते थे. वह मुझे समझौता एक्सप्रेस के लिए डायरेक्ट करना चाहते थे. लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद हम दोनों को कोई लॉन्च करने का मौका नहीं मिला.
अभिषेक ने आगे बताया कि मैं यह भी भूल चुका हूं कि मैंने कितने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से मुलाकात की और उनसे एक्टिंग का मौका देने को कहा. लेकिन किसी ने मुझे मौका नहीं दिया. अभिषेक ने कहा कि हम दोनों दोस्त थे तो हमने फैसला किया कि हम दोनों कुछ ऐसा करेंगे कि राकेश डायरेक्ट करें और मैं उस में एक्टिंग करूं.
समझौता एक्सप्रेस बनाने का फैसला किया. लेकिन किसी कारणों से यह फिल्म नहीं बन पाई. इसके बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा मेरे पापा के साथ फिल्म अनस बनाने लगे .तभी मेरी मुलाकात जेपी दत्ता साहब से हुई जो फिल्म आखिरी मुगल बनाना चाहते थे और वह इस फिल्म के लिए नया चेहरा ढूंढ रहे थे. मैं लकी था जो आखिरी मुगल तो नहीं बनी , लेकिन फिल्म रिफ्यूजी बन गई.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: