बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद से बस यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया. सुशांत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भी बवाल मच रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .
यह भी कहा जा रहा है कि सुशांत काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले दवाइयां लेना बंद कर दी थी. सुशांत की मौत के बाद करण जौहर, आदित्य चोपड़ा के ऊपर भी आरोप लगे हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म है जिस वजह से बाहर से आने वाले कलाकारों को काम नहीं मिल पाता. उनके साथ भेदभाव किया जाता है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में उन्हें दरकिनार किया जाता था. उन्हें दीपिका और रणवीर की शादी के रिसेप्शन में भी नहीं बुलाया गया था. उनके कुछ पुराने इंटरव्यू के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके ज्यादा दोस्त नहीं थे.
बॉलीवुड में नेपोटिज्म को खत्म करना बेहद जरूरी है. हालांकि सुशांत की आत्महत्या को नेपोटिज्म से जोड़ना सही नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद को दर्शकों ने भी बढ़ावा दिया है, क्योंकि सीमित प्रतिभा वाले इन स्टारकिड्स को इन्हीं दर्शकों ने सुपरस्टार बनाने में मदद की है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: