अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दोस्ती बहुत पुरानी है. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. ऋषि कपूर के निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक भावुक नोट लिखा. अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह कभी ऋषि कपूर से मिलने अस्पताल नहीं पहुंचे, क्योंकि वह कभी भी ऋषि कपूर के मुस्कुराते चेहरे पर दर्द नहीं देखना चाहते थे.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा- मैं जब भी राज जी के चेंबूर स्थित उनके घर देवनार कॉटेज गया, मैंने उन दुर्लभ पलों में उन्हें एक युवा ऊर्जावान, चुलबुले, अपनी आंखों में शरारत लिए चिंटू के रूप में देखा. अमिताभ ने आगे लिखा- मैंने आर के स्टूडियो में उन्हें कई बार देखा, जब वह फिल्म बॉबी के लिए अभिनेता के तौर पर प्रशिक्षित हो रहे थे.
अमिताभ ने यह भी लिखा कि ऋषि कपूर के चलने का तरीका बहुत ही खास था. एक खास स्टाइल जो उनके दादा महान पृथ्वीराज जी के समान थी. चाल जो मैंने उनकी पिछली फिल्मों में से एक में देखी थी जिसे मैंने कभी किसी और में नहीं पाया.
बता दें कि ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथोनी, कभी-कभी, नसीब, 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. हालांकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: