बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन अब तक कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. आज भी वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों में किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन को मरा हुआ घोषित कर दिया था. यह घटना 1982 में हुई थी.
फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हुए थे. अमिताभ बच्चन को अस्पताल ले जाया गया. उनके पेट से खून निकल रहा था और अमिताभ बच्चन को दर्द हो रहा था. खून रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसके बाद अमिताभ बच्चन का ऑपरेशन किया गया.
जब डॉक्टरों ने उनका पेट चीरा तो हैरान रह गए. अमिताभ के पेट की झिल्ली और छोटी आंत फट चुकी थी. अमिताभ को ऑपरेशन के 1 दिन बाद निमोनिया हो गया. उनके शरीर में जहर फैलने लगा और खून पतला हो गया था. अमिताभ बच्चन को फिर बेंगलुरु से मुंबई लाया गया. अमिताभ का 2 अगस्त को फिर से ऑपरेशन किया गया, जो 3 घंटे तक चला था. हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा था.
एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकली मृत घोषित कर दिया था. जया आईसीयू के बाहर खड़ी सब देख रही थी. डॉक्टर ने सभी कोशिशें बंद कर दी थी, तभी जया चिल्लाई और उन्होंने कहा कि बिग बी के पैर का अंगूठा हिलते हुए देखा, प्लीज कोशिश करते रहिए. इस पर डॉक्टरों ने उनके पैर की मालिश करना शुरू किया और फिर उनके शरीर में जान वापस आ गई.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: