कोरोना वायरस की वजह से लोगों में पहले से ही चीन के खिलाफ गुस्सा है. लेकिन अब इस गुस्से का शिकार चीन की कंपनी का वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक बन रहा है. भारत में लोग तेजी से टिकटॉक को अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर रहे हैं. कंपनी की ब्रांड वैल्यू को बनाए रखने के लिए आदित्य बिरला ग्रुप के एक सीनियर अधिकारी को टिकटॉक ने अपने यहां नियुक्त किया. लेकिन मामला संभलने का नाम ही नहीं ले रहा है.
शुरुआत में टिकटॉक ने तेजी से सफलता हासिल की. लेकिन अब यह उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर रहा है. टिकटॉक के साथ हुई कुछ छिटपुट घटनाओं ने बड़ा रूप ले लिया है. अब इस वजह से टिकटॉक में अपने प्लेटफार्म पर चल रहे कुछ विवादित अकाउंट को बंद करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते टिकटॉक ने हाल ही में फैजल सिद्दीकी का अकाउंट भी बंद कर दिया, जिन्होंने तेजाब हमले पर टिकटॉक वीडियो बनाया था.
पिछले हफ्ते टिकटॉक ने भारत में अपने नए मार्केटिंग हेड अशोक चेरियन की नियुक्ति की थी, जो पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप के एप्लॉज एंटरटेनमेंट में मार्केटिंग और रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में काम करते थे. टिकटॉक अशोक की अगुवाई में भारत में बिगड़ी अपनी छवि को सुधारने की कोशिश में है.
बता दें कि टिकटॉक सबसे पहले लॉकडाउन के दौरान फेक न्यूज़ फैलाने के चलते लोगों के निशाने पर आ गया. इसके बाद फैजल सिद्दीकी के भाई आमिर सिद्दीकी ने कैरीमीनाटी के साथ यूट्यूब वर्सेस टिकटॉक की लड़ाई शुरू कर दी जिसकी वजह से प्लेटफार्म को बहुत नुकसान हुआ और लाखों लोगों ने इसके चलते टिकटॉक को अनइंस्टॉल कर दिया. टिकटॉक की रेटिंग अब 4.5 से 1.3 हो गई है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: