लॉकडाउन की वजह से तनाव से जूझ रही टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने खुदकुशी कर ली. प्रेक्षा मेहता लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही मुंबई से अपने घर इंदौर वापस लौट गई थी. हालांकि उनके पास काम नहीं था. उन्हें बेरोजगारी की चिंता सता रही थी. आखिरकार वह हिम्मत हार गई और उन्होंने सोमवार रात को अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.
प्रेक्षा मेहता केवल 25 साल की थी और वह क्राइम पेट्रोल, मेरी दुर्गा, लाल इश्क जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी थी. इसके अलावा उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में देखा गया था. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दर्द भरा पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.
प्रेक्षा ने आत्महत्या तो रात में ही कर ली थी. लेकिन उनके घर वालों को इस बारे में सुबह पता चला. घरवाले तुरंत प्रेक्षा मेहता के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक वह इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी थी. प्रेक्षा ने कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है. लेकिन अभी तक आत्महत्या का कारण भी पता नहीं चला है.
बता दे कि कुछ दिनों पहले ही टीवी के एक और कलाकार मनमीत ग्रेवाल ने भी तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली थी. उनके ऊपर लाखों रुपए का कर्जा था और वह बेरोजगारी से परेशान थे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: