सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने 21 मई 1994 को खिताब अपने नाम किया था. इस मौके के 25 साल पूरे होने पर सुष्मिता ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद उसको हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.
सुष्मिता सेन ने ताज भले ही 25 साल पहले जीता था लेकिन आज भी उस सवाल की चर्चा जरूर होती है जिसका जवाब देकर सुष्मिता सेन ने यह ताज अपने नाम किया था. बता दें कि सुष्मिता सेन ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में ऐश्वर्या रॉय को हराया. दोनों से सवाल पूछा गया था कि वो किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकती है तो क्या होती.
ऐश्वर्या का जवाब था- अपने जन्म का समय. जबकि सुष्मिता सेन ने कहा था- इंदिरा गांधी की मृत्यु. सुष्मिता से पूछा गया कि अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी. तो उन्होंने कहा- मेरे हिसाब से एडवेंचर वह है, जो आप अंदर से महसूस करते हैं. मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है. अगर मुझे मौका मिले तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी.
इन 2 सवालों के जवाब की बदौलत सुष्मिता सेन मिस इंडिया का खिताब जीतने में कामयाब रही और उनको मिस यूनिवर्स कंपटीशन में एंट्री मिल गई. बता दें कि 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: