1983 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था. इससे पहले ही अमिताभ की फिल्म मर्द भी रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों के डायरेक्टरों के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था. उन दिनों सिनेमाघरों की कमी हुआ करती थी. मनमोहन देसाई अपनी फिल्म के अलंकार थिएटर से हटाए जाने से काफी नाराज थे और उन्होंने प्रकाश मेहरा की फिल्म शराबी के लिए बड़ा बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि एक शराबी शराबी जैसी फिल्म ही बना सकता है. इस बयान के जवाब में प्रकाश मेहरा ने कहा- किसी की इतनी गंदी सोच कुली बनाने वाले इंसान की ही हो सकती है. ऐसा चलता रहा. आपने अगर अमिताभ की फिल्म शराबी देखी हो तो शायद एक बात पर गौर नहीं किया होगा कि पूरी फिल्म में अमिताभ बच्चन अपने एक हाथ को जेब में रखे हुए नजर आए थे.
इसके पीछे की वजह जानकर आपको हैरानी होगी. अमिताभ ने हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया था. उन्होंने बताया कि शराबी की शूटिंग के दौरान दिवाली के पटाखे की वजह से मेरा हाथ जख्मी हो गया था और तंदूरी चिकन बन गया था. लेकिन फिर भी मैंने शूटिंग जारी रखी.
इसी वजह से अमिताभ फिल्म में ज्यादातर अपने हाथ को जेब में रखे हुए नजर आते थे. अमिताभ बच्चन की यह फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: