रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभा कर लोकप्रियता पाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. दीपिका चिखलिया के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाया गया जिससे लोगों से दाग मांगा जा रहा है. इस बात की जानकारी दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
दीपिका चिखलिया ने अपने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर अपने फैंस को बताया कि इनसे बचकर रहें. उन्होंने यह भी बताया कि यह फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट है. दीपिका चिखलिया ने ट्वीट में लिखा- इंस्टाग्राम पर यह फर्जी अकाउंट है, जो दान मांग रहा है. कृपया सावधान रहें.
बता दें कि दीपिका के ट्वीट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दीपिका चिखलिया इन दिनों टीवी पर रामायण के पुनः प्रसारण से काफी सुर्खियों में छाई हुई है. दीपिका चिखलिया ने महज 18 साल की उम्र में सीता का किरदार निभाया था.
दीपिका चिखलिया से हाल ही में यह भी पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस अभिनेता के साथ काम करना चाहती है. तो उन्होंने बताया कि वह शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहेंगी. साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना को भी बेहतर बताया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: