दूरदर्शन पर कुछ समय पहले ही रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण हुआ था. दर्शकों की मांग पर एक बार फिर से रामायण का प्रसारण होने जा रहा है. लेकिन इस बार रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर नहीं बल्कि स्टार प्लस पर होगा. इस बात की जानकारी रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने सोशल मीडिया के जरिए दी. हालांकि अभी तक चैनल की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि रामायण ने दूरदर्शन पर ऑन एयर होते ही टीआरपी के पिछले 5 सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. खबर के मुताबिक, 4 मई से स्टार प्लस पर रामायण का प्रसारण होगा. दूरदर्शन पर यह शो खत्म हो चुका है. लेकिन अब स्टार प्लस की इसमें रुचि जागी और उसने 4 मई से इसे अपने यहां प्राइम टाइम में हर रोज शाम 6:30 बजे प्रसारित करने का निर्णय किया है.
रामायण में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था तो वहीं दीपिका चिखलिया ने माता सीता की भूमिका निभाई थी. लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी और हनुमान जी के किरदार में दारा सिंह नजर आए थे.
रामायण के दोबारा प्रसारण की वजह से इस धारावाहिक के कलाकार फिर से सुर्खियों में आ गए. इस धारावाहिक के कलाकार सोशल मीडिया के जरिए सीरियल के दौरान की पुरानी यादों को ताजा भी कर रहे हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: