कोरोना वायरस की वजह से देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन-3 के पहले दिन ही शराब की दुकानें खोल दी गई, जिसके बाद शराब खरीदने वालों की लंबी लंबी लाइनें लग गई. सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ दी थी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इस मामले में अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपनी राय रखी है.
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा- मैंने 3 साल से शराब को छुआ भी नहीं है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानी और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं खुद को श्रेष्ठ समझ रहे हैं.
पूजा भट्ट ने आगे लिखा- आप बेशक इसे पसंद करें या नहीं. लेकिन जो समाज तनाव से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता. वहां इससे बचने का एक ही रास्ता रहा शराब. लोग अनिश्चितताओं के शिकार हो रहे हैं. शराब उनका सहारा बन रही है. आप इसे सही करना चाहते हैं तो पहले उनका दर्द कम करें.
पूजा भट्ट ने यह भी लिखा कि जब सप्लाई पूरी तरह से बंद हो जाती है तो लोग हताश हो जाते हैं. तनाव बढ़ जाता है. घरेलू हिंसा करने लगते हैं. मैं शराब नहीं पीता और उम्मीद करती हूं कि मैं कभी ना पीऊं. पर जो लोग शराब पी रहे हैं वह इतने खुशकिस्मत या दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नहीं हैं, उन्हें जज मत करिए.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: