Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Mayday, Mayday, Mayday: आखिरी पलों में PIA प्लेन के पायलट ने इस तरह मांगी थी मदद

Mayday, Mayday, Mayday: आखिरी पलों में PIA प्लेन के पायलट ने इस तरह मांगी थी मदद

<-- ADVERTISEMENT -->






पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का प्लेन गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हुआ, जिसके अंतिम पलों का एक वीडियो सामने आया है. जिससे पता चलता है कि इस प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले का घटनाक्रम क्या था. बता दें कि यह प्लेन कराची में लैंड करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया.


बता दें कि प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट की एयर ट्रेफिक कंट्रोलर के साथ बातचीत हुई थी जो एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर रिकॉर्ड हो गई. एविएशन कंपनियों की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली जानी-मानी वेबसाइट liveatc.net  ने दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट PK 8303 के पायलट की ऑडियो क्लिप जारी की जिसमें वह बता रहे हैं कि प्लेन के दोनों इंजनों से कंट्रोल खो गया है.


इसके बाद पायलट की तरफ से Mayday, Mayday, Mayday का संदेश भी भेजा गया, जो इंटरनेशनल डिस्ट्रेस मैसेज यानी इमरजेंसी के समय दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला संदेश है.

पायलट और ATC के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश


पायलट- PK 8303 पहुंच रहा है.
ATC- जी सर.
पायलट- हमें बायें मुड़ना है?
ATC- जी
पायलट- हम सीधा उतर रहे हैं, हमने दोनों इंजन खो दिए हैं.
ATC- कन्फर्म करें क्या, आप बेली लैंडिंग (लैंडिंग गियर के बिना) कर रहे हैं?
पायलट- (कुछ स्पष्ट नहीं)
ATC- 2 5 पर लैंड करने के लिए रनवे अवेलेबल है.
पायलट- रॉजर
पायलट- सर Mayday, Mayday, Mayday, Pakistan 8303
ATC- Pakistan 8303, रॉजर सर, दोनों रनवे लैंड करने के लिए अवेलेबल है. इसके बाद ऑडियो कट जाता है.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: