नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी आलिया ने तलाक और मेंटेनेंस भत्ते के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है. यह नोटिस 7 मई को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए भेजा गया है. अभी तक नवाजुद्दीन की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. आलिया के वकील ने बताया कि हमारी क्लाइंट मिसेज सिद्दिकी ने व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भेजा है, जिसमें मेंटेनेंस भत्ते और तलाक की मांग की गई है.
हालांकि उन्होंने और ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 2009 में आलिया से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. इससे पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की शादी शीबा से हुई थी. उनकी पहली शादी कुछ ही समय में टूट गई थी.
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी 12 मई को अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृह नगर बुढ़ाना पहुंचे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात की ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- हाल ही में छोटी बहन के निधन से मेरी मां को 71 साल की उम्र में दो बार एंजायटी अटैक आया था. हमने राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया. हम अपने बुढ़ाना वाले घर में क्वारेंटाइन में है. कृपया घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए.
बता दें कि 2 साल पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के शादीशुदा जीवन में परेशानियां होने की खबरें आई थी. लेकिन उस समय इन खबरों का खंडन कर दिया गया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: