अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 19 मई को जन्मदिन होता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में यह मुकाम हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा. एक समय उन्हें वॉचमैन तक की नौकरी करनी पड़ी थी. हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग से पहले कई अन्य क्षेत्रों में भी काम किया.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने 2007 में विज्ञापन कंपनी में कॉपीराइटर के रूप में काम किया था. बाद में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया और फिर वह फिल्मों में एक्टिंग करने लगे.
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलिन फर्नांडीस बॉलीवुड में आने से पहले श्रीलंका में एक टीवी शो की एंकर थी. हालांकि अब वह बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस है.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की और वह इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थी. भारत वापस आने के बाद उन्होंने यशराज फिल्म स्टूडियो में मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर भी काम किया. हालांकि बाद में उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका मिल गया.
अरशद वारसी
अरशद वारसी ने अपने शुरुआती करियर में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक के सामान बेचे. उन्होंने फोटो लैब में नौकरी की. असिस्टेंट कोरियोग्राफर बने. लेकिन आज वहह बहुत कामयाब है.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के बारे में तो आप सब जानते होंगे जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले वेटर और शेफ के रूप में काम किया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: