मशहूर गायक और टी-सीरीज कंपनी के निर्माता गुलशन कुमार की मौत बहुत ही दर्दनाक थी. गुलशन कुमार का 12 अगस्त 1997 को निधन हो गया था. गुलशन कुमार ने 23 साल की उम्र में ही परिवार की मदद से एक दुकान खोली थी जहां वह ऑडियो कैसेट बेचा करते थे. धीरे-धीरे उनका बिजनिस चलने लगा. इसके बाद उन्होंने खुद ऑडियो कैसेट बनाने का फैसला किया.
इसके बाद उन्होंने नोएडा में एक कंपनी खोली जिसके बाद वह करोड़पति बन गए. फिर गुलशन कुमार मुंबई आ गए जहां उन्होंने टी-सीरीज नाम की म्यूजिक कंपनी खोली. गुलशन कुमार की कंपनी के बैनर तले बॉलीवुड की कई फिल्मों के गाने बने.
गुलशन कुमार ने कई गायकों को लॉन्च किया. उस समय गुलशन कुमार सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले लोगों की सूची में आते थे. गुलशन कुमार एक बहुत ही अच्छे इंसान थे. गुलशन कुमार वैष्णो देवी के भक्तों के लिए थे, जो भंडारा चलाते थे जो आज भी चलता है.
12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गुलशन कुमार को 16 गोलियां मारी गई थी जिससे उनकी मौत हो गई. ऐसा कहा जाता है कि गुलशन कुमार को मारने के बाद शूटर राजा ने अपना फोन 10 से 15 मिनट के लिए ऑन रखा था ताकि वह गुलशन कुमार की चीखें अबू सलेम को सुना सके.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: