90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. माधुरी दीक्षित की अदाओं पर लाखों लोग फिदा हो जाते हैं. आज हम आपको माधुरी दीक्षित की जिंदगी से जुड़े कुछ राज बता रहे हैं. माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. माधुरी दीक्षित एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं.
माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अबोध से की थी. हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद माधुरी दीक्षित को फिल्म तेजाब में काम करने का मौका मिला, जिससे उनकी किस्मत चमक गई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.
माधुरी दीक्षित ने फिल्म दयावान में खुद से 21 साल बड़े अभिनेता विनोद खन्ना के साथ किसिंग सीन दिए थे, जिस वजह से माधुरी दीक्षित की काफी आलोचना भी हुई थी. माधुरी ने भी कहा था कि उन्हें यह सीन नहीं करना चाहिए था. माधुरी दीक्षित का संजय दत्त के साथ भी अफेयर रहा. इन दोनों की शादी की खबरें तक आने लगी थी.
लेकिन जब संजय दत्त जेल में गए तो माधुरी दीक्षित ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया और दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. माधुरी दीक्षित के दीवाने भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी थे. ऐसा कहा जाता है कि जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी तो पाकिस्तानियों ने कहा था कि हम कश्मीर छोड़ देंगे अगर तुम हमें माधुरी दीक्षित दे दो.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: