बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के घर पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. उनके घर काम करने वाले 2 कर्मचारियों में कोरोना वायरस है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद बीएमसी ने उनके घर और आसपास के इलाके को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू करवा दी है.
करण जौहर ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें उन दो लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए तो उन्होंने दोनों को इमारत में ही बने क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया. इसके बाद इमारत में धुआं छोड़ा गया और बीएमसी के कर्मचारियों ने डिसइन्फेक्शन की कार्यवाही शुरू कर दी.
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके घर के बाकी लोग पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं. सब ने अपने टेस्ट करवा लिए हैं और सबके नतीजे नेगेटिव आए हैं. लेकिन वह अपने परिवार के सभी लोगों के साथ 14 दिन तक सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले बोनी कपूर के घर पर काम करने वाले तीन कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. करण जौहर ने ने 25 मई को ही अपना 48वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर उनको बॉलीवुड सितारों से बधाइयां मिली. फैंस ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: