संगीत कंपनी टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार का 5 मई को जन्मदिन होता है. गुलशन कुमार बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल रहे जिन्होंने बहुत तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ी. गुलशन कुमार ने कई गायकों का करियर चमका दिया. गुलशन कुमार का पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ है, जिनका जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था.
गुलशन कुमार के पिता चंद्रभान दुआ दिल्ली के दरियागंज में जूस की दुकान चलाते थे. गुलशन कुमार भी उनकी मदद करते थे. लेकिन कुछ समय बाद गुलशन कुमार ने दिल्ली में कैसेट की दुकान खोली, जहां वो सस्ते दामों में गानों की कैसेट बेचा करते थे. देखते ही देखते गुलशन कुमार का काम काफी बढ़ गया और फिर उन्होंने टी-सीरीज नामक नोएडा में एक कंपनी खोली, जिसके बाद वह मुंबई आए.
गुलशन कुमार गायक भी थे. उन्होंने ढेर सारे भक्ति गीत गाए, जोलोगों को आज भी पसंद आते हैं. गुलशन कुमार की कंपनी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गायक दिए हैं. सोनू निगम, कुमार सानू जैसे गायकों को गुलशन कुमार ने ही लॉन्च किया. गुलशन कुमार के साथ 1997 में एक दर्दनाक हादसा हुआ.
12 अगस्त 1997 को गुलशन कुमार को एक मंदिर के बाहर कुछ बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. ऐसा कहा जाता है कि गुलशन कुमार की हत्या के पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन का हाथ था. अब गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज को उनके बेटे भूषण कुमार और बेटी तुलसी कुमार संभालते हैं.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: