गुलशन कुमार का 5 मई को जन्मदिन होता है. अगर वह जिंदा होते तो आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे होते. हालांकि उन्हें 1997 में मंदिर के बाहर गोलियों से भून दिया गया. गुलशन कुमार एक समय सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति थे. वह बचपन में अपने पिता के साथ जूस की दुकान पर बैठा करते थे और उनकी मदद करते थे.
गुलशन कुमार अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाज सेवा के लिए दान कर देते थे. गुलशन कुमार ने 80 के दशक में टी-सीरीज नाम की एक म्यूजिक कंपनी की डाली जो बाद में भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बनी. गुलशन कुमार जब सफलता हासिल कर रहे थे तो उन पर चोरी का आरोप लगा था. रेडिफ के अनुसार, उन्होंने लोकप्रिय साउंडट्रैक की कम लागत वाली प्रतियां बेचीं.
लेकिन जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया. ऐसा कहा जाता है कि उस दौर में कैसेट 25 से 30 रुपए में बिका करते थे जबकि गुलशन कुमार 15 से 20 रुपए मेंकैसेट को बेचते थे. गुलशन कुमार ने 10 साल में ही टी सीरीज के बिजनेस को 350 मिलियन तक पहुंचाया.
उनकी कंपनी ने कई गायकों को लॉन्च किया. गुलशन कुमार से अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने हर महीने 5 लाख देने के लिए कहा. लेकिन गुलशन कुमार ने जब मना कर दिया तो एक दिन मंदिर के बाहर उनको गोलियों से भून दिया गया. उनके मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: