बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने ना जाने कितने अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को डांस सिखाया. उनके कोरियोग्राफ किए गए गाने बहुत हिट जाते हैं. उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में भी काफी सफलता हासिल की. वह अब तक शाहरुख के साथ मिलकर मैं हूं ना, ओम शांति ओम जैसी हिट फिल्में दे चुकी है.
फराह खान का परिवार भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है. डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी फराह खान की मासी है तो वहीं पर फरहान और जोया अख्तर उनके कजिन है. जबकि साजिद खान फराह के भाई हैं. फराह खान के पिता कामरान खान स्टंट मैन थे, जिन्होंने आगे चलकर फिल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमाया.
फराह खान के पिता ने फिल्म ऐसा भी होता है बनाई थी जिनसे उन्हें बहुत उम्मीद थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और उनकी सारी जमा पूंजी इस फिल्म के साथ ही डूब गई. इस वजह से फराह खान के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई.
फराह के पिता ने इस वजह से शराब पीना शुरू कर दिया था. मां घर छोड़ कर चली गई. ज्यादा शराब पीने की वजह से फराह के पिता की तबीयत खराब रहने लगी और फिर उनका निधन हो गया. पिता के अंतिम संस्कार के लिए फराह खान के पास पैसे भी नहीं थे. उनके पास केवल ₹30 थे. जैसे तैसे कर फराह और साजिद ने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: