टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली. वह कई सीरियलों में काम कर चुके थे. उन्होंने शुक्रवार को अपने नवी मुंबई स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली. ऐसा बताया जा रहा है कि मनमीत के ऊपर काफी कर्ज था और उन्हें अब काम भी नहीं मिल रहा था, जिस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया और बेडरूम में पंखे से फांसी लगा ली.
उनकी पत्नी ने उनको बचाने की बहुत कोशिश की और पड़ोसियों से मदद भी मांगी. लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. बता दें कि मनमीत ने आदत से मजबूर, कुलदीपक जैसे कई सीरियलों में काम किया.
इसके अलावा वह कई विज्ञापनों में भी नजर आए थे. उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार ले रखे थे.
हालांकि लॉकडाउन के दौरान उनको कुछ भी काम नहीं मिल रहा था और वह आर्थिक तंगी से परेशान थे. इसके अलावा वह घर का किराया देने को लेकर भी चिंतित थे. इसी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी की ओढ़नी की मदद से फांसी लगा ली. मनमीत की पत्नी ने उनको बचाने की बहुत कोशिश की. वह रोती रही, चिल्लाती रही. लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की.
पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने ओढ़नी को काटकर मनमीत को नीचे उतारा. मनमीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि तब तक वह मर चुके थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: