पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. जो जहां है वही फंसा हुआ है. बहुत से लोग ऐसी मुश्किल की घड़ी में अपने परिवार से दूर हैं. ऐसे लोग अपने घर वापस पहुंचना चाहते हैं. हालांकि गरीब मजदूर वर्ग के लोग अपने घर वापस लौटने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. मजदूरों को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने उठाई है.
सोनू सूद रियल लाइफ हीरो बनकर सामने आए हैं. उन्होंने पिछले कई दिनों से मुंबई और दूसरे शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा दिया है और वह अभी भी इस काम को कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह हर रोज जरूरतमंदों को भोजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं. सोनू सूद ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उनके इस काम को लेकर बॉलीवुड सितारे क्या सोचते हैं.
सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद करने की ठानी तो बॉलीवुड में उनके दोस्तों ने उनसे कहा कि बाहर इतना खतरा है और तुम बाहर जा रहे हो. मैंने अपने दोस्तों से कहा कि मुझे लगता है कि मुझे उन लोगों के पास जाना चाहिए. सोनू ने बताया कि वह ऐसी जगह पर जाते हैं जहां बहुत भीड़ होती है और वहां बहुत खतरा भी रहता है. लेकिन मुंबई में अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोग बसों तक नहीं आ सकते. ऐसे में उन्हें वहां तक लाने के लिए सबके पास पहुंचना होता है.
सोनू सूद ने यह भी बताया कि अब बॉलीवुड में काम करने वाले उनके दोस्त उनकी तारीफ करते हैं और कहते हैं- यह बहुत सराहनीय है और हमें नहीं लगता कि ऐसा कर पाना मुमकिन है. जो तुम ने कर दिखाया, वह शायद हम सब मिलकर भी ना कर पाते.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: