Tik-Tok की लोकप्रियता लगातार गिरती जा रही है. ऐसे में टिकटॉक अपनी बिगड़ी छवि बचाने को यूट्यूब वर्सेस टिकटॉक विवाद का हिस्सा रहे आमिर सिद्दीकी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. इसके पीछे की वजह कंपनी ने प्लेटफार्म की गाइडलाइंस का उल्लंघन करना बताया है. लेकिन आमिर सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें उनका अकाउंट सस्पेंड करने का कोई कारण नहीं बताया गया है और अब वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि टिकटॉक ने यह सब अपनी घटती लोकप्रियता से बचने के लिए किया है. इसी के तहत उसने इंटरनेट पर अपने नेगेटिव रिव्यूज को भी हटाना शुरू कर दिया है. आमिर सिद्दीकी ने अपना अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कहा- मैं जब सुबह उठा तब मुझे पता चला कि मेरा अकाउंट सस्पेंड हो गया है.
मैं अपनी टीम के साथ मिलकर कंपनी से बातचीत कर रहा हूं और अकाउंट सस्पेंड किए जाने के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रहा हूं. अगर मामला सीधे तरीके से नहीं निपटा तो मैं कानूनी कार्यवाही करूंगा और अपने अकाउंट को वापस लाने की कोशिश करूंगा. मैं पिछले 1 महीने से तो सही तरह से सक्रिय भी नहीं हूं.
बता दें कि देशभर में युवाओं में टिकटॉक के खिलाफ काफी आक्रोश है. युवा इस ऐप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं. पहले गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.5 थी. लेकिन भारत में लगातार विरोध के चलते अब इसकी रेटिंग 1.9 हो गई है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: