बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन को 20 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. लेकिन उनका परिवार आज भी उन्हें याद करता है. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हुआ था. इस बात की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी थी. हाल ही में ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे परिवार ऋषि कपूर के जाने के गम से उबरने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम पर भगवान की कृपा है जो वह हमें इस दुख से लड़ने की ताकत दे रहे हैं. हम हर रोज उन्हें मिस करते हैं. दोस्तों के मुद्दे में, खाने के मुद्दे में, फिल्मों के मुद्दे में, परिवार के मुद्दे में हम दोनों एक ही जैसी सोच रखते थे.
रणधीर कपूर ने लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा- यहां से लेकर विदेश तक से हमको प्यार मिला. हमारे पास मैसेजों की बाढ़ आ गई थी. कुछ लोगों ने तो ऋषि कपूर के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. हमारे लिए सबको रिप्लाई करना मुमकिन नहीं था. लेकिन मैं सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
मैं उनके फैंस से बस इतना कहना चाहता हूं कि वह ऋषि को उनकी फिल्मों के लिए, उनकी जिंदादिली के लिए याद रखें. बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने पिछले महीने 2 बड़े कलाकारों को खो दिया. ऋषि कपूर के निधन से ठीक 1 दिन पहले इरफान खान के निधन की खबर ने सबको झटका दिया था.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: