देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. बॉलीवुड सितारे भी अपने अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. लेकिन इसी बीच हम आपको सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो बहुत ही मजेदार है. दरअसल यह किस्सा सलमान के बचपन का है, जब सलमान ने अपने पिता सलीम खान की सैलरी के पैसों में आग लगा दी थी. इसके बाद सलीम खान ने सलमान को जो सबक सिखाया वह आज तक सलमान को याद है.
बता दें कि सलमान बचपन में अपने परिवार के साथ इंदौर में रहते थे. वह अपने भाई बहनों के साथ अक्सर मस्ती किया करते थे. दिवाली के दिन उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी. सभी लोग मिलकर एक साथ कागज जला रहे थे. लेकिन कागज खत्म हो गए तो सब लोग इधर-उधर ढूंढने लगे.
सलमान को कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद उन्हें पिता के रूम में टेबल पर रखा कागज का एक बंडल मिल गया जिसे सलमान उठा कर ले आए और उन्होंने अपने भाई बहनों को कागज का बंडल जलाने के लिए दे दिया. लेकिन सलमान को यह नहीं पता था कि वह कागज का बंडल पैसे थे.
सलमान ने अपने भाई बहनों के साथ मिलकर 750 रुपए आग के हवाले कर दिए. इसके बाद सलीम खान को यह बात पता चली तो उन्होंने अपने बच्चों पर गुस्सा नहीं किया बल्कि उन्हें पैसे की अहमियत समझाई. इसका सलमान पर बहुत असर हुआ और सलमान को जीवन भर के लिए यह बात याद रह गई.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: