बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया. इरफान खान की तबीयत मंगलवार को अचानक से खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. हालांकि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई.
बुधवार को फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने इरफान खान की तस्वीर शेयर कर उनकी मौत की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरे प्रिय मित्र इरफान आप लड़े, लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा... हम फिर से मिलेंगे. शांति और ओम शांति. इरफान खान को सलाम.
बता दें कि इससे पहले इरफान खान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इंफेक्शन की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है. हम अपडेट देते रहेंगे. वह डॉक्टरों के निरीक्षण में है. वह लड़ाई लड़ रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि वह अपनी इच्छाशक्ति और अपने शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.
बता दें कि 25 अप्रैल को इरफान खान की मां का निधन हुआ था. इरफान खान अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सके थे. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां को अंतिम विदाई दी थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: