बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में बहुत बड़ा योगदान दिया है. पहले उन्होंने करोड़ों रुपए दान कर दिए और अब उन्होंने अपनी चार मंजिला इमारत बीएमसी को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए देने की घोषणा की है. कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में सरकार की मदद के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है, जिनमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है.
शाहरुख और गौरी का शुक्रिया करते हुए बीएमसी ने ट्विटर पर लिखा- हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस 4 मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए की ताकि हम क्वॉरेंटाइन कैपेसिटी को बढ़ा सकें. उनकी यह मदद विचारशील है और हमें यह समय से मिली है.
बता दें कि शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने पीएम केयर फंड में बड़ी रकम डोनेट की है. इसके अलावा शाहरुख खान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, दिल्ली मुख्यमंत्री राहत कोष, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावा प्रधानमंत्री केयर फंड में भी मोटी रकम डोनेट कर रहे हैं.
इसके अलावा शाहरुख ने कई और मदद देने की घोषणा की है. शाहरुख के इस नेक काम के लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: