दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. इसी बीच सलमान खान के परिवार के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल सलमान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में सोमवार रात को निधन हो गया. हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह पता नहीं चली है.
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनका निधन दिल से संबंधित बीमारी की वजह से हुआ है. ऐसी भी अफवाह फैली थी कि अब्दुल्लाह खान को कोरोना का संक्रमण था. लेकिन यह खबर अफवाह है. अब्दुल्लाह खान की मौत की जानकारी सलमान खान ने ट्वीट करके दी.
सलमान ने ट्वीट कर लिखा- हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे. डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की फोटो शेयर कर लिखा- हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त. बता दे कि सलमान खान रिश्ते में अब्दुल्लाह के चाचा लगते थे. अब्दुल्लाह सलमान की बुआ के बेटे थे. वह लगभग 10 साल पहले ही मुंबई में शिफ्ट हुए थे.
अब्दुल्लाह को डायबिटीज की शिकायत थी. उनका कुछ दिनों पहले से इलाज चल रहा था. वह मुंबई के धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन बाद में उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. अब्दुल्लाह खान सलमान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से भी जुड़े हुए थे.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: