कोरोना वायरस की वजह से लोग दहशत में है. देश में संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. देश लॉकडाउन किया गया है. लेकिन तबलीगी जमात में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसकी वजह से देश में हड़कंप मच गया. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में तबलीगी जमात में दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. इनमें से बहुत सारे लोग कोरोना संक्रमित हैं.
जब पुलिस इन लोगों की तलाश में मस्जिद में पहुंची तो वहां के लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया, जिस पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भड़क उठी और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की.
रवीना टंडन ने एक ट्वीट कर लिखा- पथराव...क्यों, क्या यह उन्होंने यह अपनी भलाई के लिए किया है? रवीना के इस ट्वीट पर अब लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि झंझारपुर के डीएसपी अमित शरण ने बताया कि जब तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की जांच के लिए पुलिस मस्जिद में पहुंची तो उन पर हमला हुआ. उनके ऊपर पथराव किया गया जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले चीन के बाद मीट बाजार के फिर से खुलने पर भी नाराजगी जताई थी.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: