लॉकडाउन की वजह से लोगों की मांग के बाद रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण दोबारा से शुरू हुआ जिसने आते ही टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए. लेकिन शनिवार को प्रसारित एपिसोड देखकर लोग भड़क गए. लोगों का यह आरोप है कि राम और रावण के बीच हुए युद्ध के दौरान कई सीन एडिट कर दिए गए. हालांकि अब इस मामले में दूरदर्शन की तरफ से सफाई दी गई है.
एक ट्विटर यूजर ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर को टैग करते हुए सवाल किया था कि भरत-केकई मिलन, अहिरावण वध, मुकुट समारोह की तैयारी, अयोध्या के निवासियों द्वारा राम का स्वागत करना.... यह सभी सीन काट दिए गए, जो वास्तव में रामानंद सागर की रामायण के हैं. इस सवाल पर प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने जवाब दिया.
उन्होंने लिखा- हमारे महाकाव्यों की सुंदरता की कई कहानियां, और व्याख्याएं हैं. हर बारीकियों को संभवत एक टेलीविजन स्क्रिप्ट में दिखाना बहुत मुश्किल है. लेकिन ऐसा करना शायद भविष्य के आने वाले कार्यक्रमों के लिए दरवाजा खुला छोड़ देता है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई सीन नहीं काटा गया है. यह सीन ओरिजिनल रामायण का नहीं थे.
कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि रामायण के 78 एपिसोड थे जिनमें से कुछ एपिसोड को एडिट कर दिखाया गया जिससे रामायण जल्दी खत्म हो गई. हालांकि इस पर शशि शेखर ने लिखा कि हर दिन 4 एपिसोड प्रसारित किए गए. आधे-आधे घंटे के दो एपिसोड को मिलाकर एक घंटे का दिखाया गया.
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: