Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रामायण में रावण वध के दौरान नहीं दिखे कई सीन तो भड़के फैंस, पूछा- क्यों किया एडिट

रामायण में रावण वध के दौरान नहीं दिखे कई सीन तो भड़के फैंस, पूछा- क्यों किया एडिट

<-- ADVERTISEMENT -->






दूरदर्शन पर रामायण के प्रसारण दोबारा हुआ, जिसने खूब टीआरपी बटोरी. आखिरी एपिसोड में रावण का वध दिखाया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर रामायण ट्रेंड करने लगा. लोग एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं देने लगे. हालांकि कुछ लोगों ने दूरदर्शन पर नाराजगी जताई.

ramayan

दरअसल लोगों ने यह शिकायत की कि कई सीन एडिट कर दिए गए. इसमें अहिरावण, रावण वध, रावण-लक्ष्मण का सीन दिखाया नहीं गया जिससे यूजर्स नाराज हो गए. एक यूजर ने लिखा- इतने सीन क्यों एडिट कर दिए गए. अहिरावण, रावण-वध और रावण-लक्ष्मण सीन, यह सब किधर है.

ramayan

एक यूजर ने लिखा- इतना कट क्यों. अगर आप बिना एडिट किए हुए दिखाते तो ज्यादा अच्छा होता. इतने जरूरी सीन को एडिट नहीं करना चाहिए था. एक और यूजर ने लिखा- हिरावण सीन तो आया ही नहीं?

ramayan

एक और यूजर ने लिखा- रामानंद सागर की रामायण और श्रीकृष्णा बिना किसी छेड़छाड़ के दिखाई जानी चाहिए. रामायण में काफी एडिटेड सीन है. पाताल लोक में अहिरावण, राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लेते हैं. यह सीन कहां है. हनुमान के पुत्र मकरध्वज के बारे में भी कुछ नहीं दिखाया गया.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

TV Celebs

TV Serials

Post A Comment:

0 comments: