Also Read

Castle App Download { LATEST } v1.8.2 .APK For Android

Castle App Download { Latest } v1.8.2 .APK For Android | Check the complete guide on Castle App Download For Androi

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,214,587

असल जिंदगी में बेहद मॉडर्न हैं रामायण की सीता, जाने कौन-कौन है परिवार में

असल जिंदगी में बेहद मॉडर्न हैं रामायण की सीता, जाने कौन-कौन है परिवार में

<-- ADVERTISEMENT -->






रामानंद सागर का मशहूर धारावाहिक रामायण फिर से टीवी पर प्रसारित हो रहा है. इसी वजह से रामायण कलाकार भी सुर्खियों में आ गए हैं. रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया भी काफी चर्चा में हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी निजी जिंदगी के बारे में लोगों को बहुत कम ही पता होगा.
dipika

दीपिका चिखलिया ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म सुन मेरी लैला से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं. दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाया. लेकिन उनके लिए यह सब बहुत मुश्किल था.

dipika
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उस दौरान रामानंद सागर के सीरियल विक्रम बेताल में काम कर रही थी. सीरियल की शूटिंग रामानंद सागर के बंगले में होती थी. वहां एक दिन मैंने देखा कि कुछ बच्चे उछल कूद कर रहे हैं. तब मैंने पूछा कि यहां क्या चल रहा है तो उन्होंने बताया कि लव कुश की कास्टिंग हो रही है.

dipika
दीपिका ने आगे बताया कि 1 दिन रामानंद सागर का फोन आया कि तुम भी आ जाओ और सीता के रोल के लिए ऑडिशन दे दो. मैंने उनसे कहा कि मैं दो-तीन सीरियल कर रही हूं. हर वक्त रानी के गेटअप में ही घूमती रहती हूं. इसके बाद भी ऑडिशन लेना है. तब रामानंद सागर ने कहा कि सीता ऐसी लगनी चाहिए जो स्क्रीन पर आते ही पता चल जाए कि ये सीता है. बता दें कि दीपिका ने गुजराती बिजनिसमैन हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की. दीपिका के पति की कॉस्मेटिक कंपनी है. दीपिका की दो बेटियां हैं.

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: